शब्बीर अहमद/नीलम राज शर्मा, भोपाल/पन्ना। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल लोकायुक्त टीम ने हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ एक कर्मचारी को 4 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एनओसी के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे. वहीं पन्ना जिले के शाहनगर तहसील में एक पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते हुए लगे हाथ पकड़ा गया है. जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

मजहब, मुल्क और प्यार: हिंदू युवक ने मोरक्को की मुस्लिम युवती से की शादी, ADM ने दिया विवाह प्रमाण पत्र, पढ़िए लव स्टोरी

राजधानी में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ एक सहायक कर्मचारी को 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है. एनओसी के लिए दस हजार रुपये मांगे थे. चार हज़ार में बात तय हुई थी. पकड़ाने के बाद आरोपी ने खुद को घायल करने का प्रयास किया. फिर लोकायुक्त टीम पर हमला कर दिया. टीटी नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पन्ना जिले में फरियादी लड्डू सिंह अपनी जमीन में मकान का निर्माण कार्य करवा रहा है. लेकिन किसी की शिकायत को आधार बनाकर हल्का पटवारी खमतरा मनोज कुमार शुक्ला ने मकान निर्माण में रोक लगा दी. फरियादी से सीमांकन करवाने के लिए कहा, जिस पर फरियादी लड्डू सिंह ने अपनी जमीन का सीमांकन करवा लिया, लेकिन पटवारी सीमांकन की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा नहीं कर रहा था, न मकान बनाने की परमीशन दी रहा था.

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

फरियादी को बार बार परेशान किया जा रहा था. फरियादी लड्डू सिंह ने पटवारी से काम करने की बात कही, तो पटवारी ने 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग क. पैसे ना होने पर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत कर दी. शिकायत के आधार पर सागर लोकायुक्त की टीम ने तहसील शाहनगर पहुंचकर रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए ट्रैप किया, फिर रंगे हाथ 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus