रायपुर. अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ आज प्रदर्शन करेगा. प्रशासन से बूढ़ातालाब धरना स्थल में प्रदर्शन करने की अनुमति ली गई है. प्रदर्शन में जिला प्रशासन ने संख्या सीमित रखने की शर्त रखी है. वहीं 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी नर्सें भी प्रदर्शन करेंगी. इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

कर्मचारी महासंघ प्रदर्शन कर जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को याद दिलाएंगे. कर्मचारी पहले भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप चुके हैं पर मांग अब तक पूरी नहीं हुई है.

ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगे

केंद्र के समान महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, घोषणापत्र का क्रियान्वयन करने चार स्तरीय समयमान वेतन, स्वास्थ्य एवं लिपिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति का निराकरण, शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पूर्व सेवा अवधि की गणना, पेंशन का लाभ, दैनिक, संविदा एवं कार्य भारीत कर्मचारियों का नियमितीकरण, शिक्षाकर्मियों की सेवा अवधि की गणना कर पेंशन का लाभ, 300 दिन के बराबर अर्जित अवकाश नकदीकरण, परीक्षा अवधि घटाकर 2 वर्ष करने की मांग शामिल है.

ये हैं नर्सों की प्रमुख मांगें

ग्रेड पे बढ़ाने, नर्सेस बढ़ाने, नर्सोंं की नियुक्ति करने जैसी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी नर्सों ने भी मोर्चा खोल दिया है. नर्सेस आफियर्स एसोसियेशन के बैनर तले आज प्रदर्शन कर वादा निभाओ रैली निकाली जाएगी. इस प्रदर्शन के चलते आज मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. बीते दिनों नर्सें काली पट्टी लगाकर काम कर रही थी. 6 दिनों तक नर्सों ने रोजाना 2 घंटे हड़ताल किया था.