इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सहकारी समितियों में पदस्थ प्रबंधक तथा कर्मचारियों को एकाएक अपात्र घोषित कर दिया गया है। प्रबंधन के इस कदम के बाद सहकारी समितियों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अपात्र घोषित करने के बाद कर्मचारी जिला सहकारी बैंक पहुंचे और काम बंद करने की चेतावनी दी। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल ने बताया कि विभाग द्वारा एकाएक खंडवा–बुरहानपुर जिले की लगभग 80 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को अपात्र घोषित कर दिया है। जबकि अब कर्मचारियों की पदोन्नति का समय आ चुका था। कर्मचारियों की इसी मांग को लेकर आज जिला सहकारी बैंक पहुंचकर काम बंद करने का आवेदन दिया है। समिति प्रबंधकों ने कहा कि अगर 3 दिन के भीतर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हम यहीं पर टेंट लगाकर आंदोलन करेंगे।
बता दें कि जल्द ही सहकारी समितियों में गेहूं का उपार्जन शुरू होने वाला है। ऐसे में सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा कम बंद कर देने से सरकार के सामने गेहूं खरीदी का संकट आ सकता है। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि सहकारी कर्मचारी द्वारा अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया गया है। कैडर कर्मचारियों को लेकर जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक