भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रदेश में अब नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों को भी चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही गृह भाड़ा भत्ता भी राज्य शासन की ओर से घोषित दरों के अनुसार दिया जाएगा।
दरअसल, मंगलवार को मंत्रालय में नागरिक आपूर्ति निगम और भंडार गृह निगम के संचालक मंडल की बैठक हुई। इस मीटिंग में कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारियों को भी विभाग के हित में बेहतर से बेहतर कार्य कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करनी होगी।
अनुग्रह राशि हुई दोगुनी से भी ज्यादा
इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि कॉर्पोरेशन के कर्मियों की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर परिवार को अनुग्रह राशि दोगुनी से भी ज्यादा दी जायेगी। वर्तमान में 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है। अब अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपये तक अनुग्रह राशि दी जाएगी। निगम में सेवा पदोन्नति नियम-2025 का भी प्रावधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CG में 10 हजार, MP में 4 हजार रुपये… त्योहार अग्रिम की राशि बढ़ाने की मांग, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने CM-CS को लिखा पत्र
ऐप के माध्यम से होगी भंडार गृहों की मॉनिटरिंग
भंडार गृह निगम की संचालक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि भंडार गृहों की मॉनिटरिंग के लिए ऐप बनाया जाएगा। इसके माध्यम से भंडारित अनाज की मात्रा, उसकी क्वालिटी आदि का सत्यापन किया जा सकेगा। अधिकारी भंडार गृह का निरीक्षण करने का फोटो ऐप में अपलोड करेंगे। जियो टेगिंग भी रहेगी।
समय पर कराएं भंडार गृहों का मेंटेनेंस
धान का उपार्जन शुरू होने के पहले सभी भंडार गृहों का मेंटेनेंस करवाना होगा। शहरों के पास स्थित भंडार गृहों को खाली होने की स्थिति में प्राइवेट कंपनियों को किराये में देने की नीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें