लुधियाना. चुनाव प्रक्रिया बाधित न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश भर के कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने अधीन ले लिया है. कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी से लेकर उनकी ड्यूटी की सारी जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास आ गई है. ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी ‘बंद’ कर दी है.
आयोग के इस आदेश से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिला चुनाव अधिकारी के आदेश मिलने के बाद विभाग प्रमुखों या दफ्तर के इंचार्जों ने कर्मचारियों व अधिकारियों को एक दिन की कैजुअल लीव और अर्न लीव भी देनी बंद कर दी है. यही नहीं कर्मचारियों को मैडीकल बेस पर भी छुट्टी नहीं मिल रही. अभी तक कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों को ही चुनाव से संबंधित ड्यूटियां सौंपी गई हैं. इसके बावजूद कर्मचारियों की छुट्टियां बंद कर दी हैं. कर्मचारियों का कहना है कि डीसी के आदेश के बाद अफसरों ने एक-एक दिन की सीएल व ईएल देनी भी बंद कर दी हैं. यही नहीं कर्मचारी अगर बीमार हैं तो भी उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही है.
एडीशनल डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित सरीन का कहना है कि चुनाव आयोग ने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर हाजिर रहने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जल्दी ही कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटियां सौंपकर उनकी ट्रैनिंग शुरू कर दी जाएगी. इसलिए कर्मचारियों को हाजिर रहने को कहा है. उन्होंने बताया कि अगर मैडीकल या अन्य कोई एमरजैंसी है तो कर्मचारी अपने विभाग के प्रमुख या ऑफिस इंचार्ज से एक या दो दिन की छुट्टी ले सकता है.
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ