अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान सीएमओ और कर्मचारियों पर हुए मारपीट के विरोध में जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज रैली निकाली. वहीं कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी दौरान नगर पंचायत सीएमओ सुशील कुमार चौधरी और कर्मचारियों पर नगर के ही कुछ पार्षद एवं ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिससे सीएमओ और कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. मामले में बिलाईगढ़ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : CMO और कर्मचारियों पर पार्षदों, व्यापारियों और वन विभाग के अधिकारी ने किया हमला, 10 पर FIR..

हमले के विरोध में आज जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारियों ने बलौदाबाजार में  रैली निकालकर कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी आई के ऐलेसेला को आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की.

इस मामले में एसपी ऐलेसेला का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ बिलाईगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी.

नगरपालिका सीएमओ राजेश्वरी पटेल ने कहा कि बिलाईगढ़ सीएमओ और कर्मचारियों के साथ जिस प्रकार से अतिक्रमणकारियों द्वारा मारपीट की गई है. इसकी हम निंदा करते हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज हमने लोगों ने कलेक्टर साहब को आवेदन दिया है.

कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि बिलाईगढ़ सीएमओ के साथ हुई मारपीट की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आगे इसकी जांच जारी है जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.