दिल्ली। पाकिस्तान को जानने वाले यही कहते हैं कि इस देश को ऊपरवाला ही चला रहा है। सरकार और प्रशासन नामकी चीज पाकिस्तान में शायद ही कहीं बची हो। अब एक और कारनामा चर्चा में है।
दरअसल, पाकिस्तान के 20 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को आनन फानन में उनके पदों से हटा दिया गया। इसके पीछे जब वजह तलाशी गई तो पता चला कि पाक पीएम इमरान खान की बीवी बुशरा बेगम 20 फरवरी को प्रशासन को सूचित किए बिना पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं। जहां जानकारी न होने पर उनके स्वागत के लिए कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा। बस, इतनी सी बात पीएम साहब की बीवी को अखर गई और गाज सरकारी कर्मचारियों पर गिर गई।
इस बारे में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के  प्रशासक गुलजार हुसैन शाह ने कहा कि जब बेहेशेट्टी दरवाजा बुशरा बीवी के लिए नहीं खोला गया तो वह नाराज हो गई। बेहेशेट्टी दरवाजा दरअसल स्वर्ग का दरवाजा कहा जाता है। जिसके बाद पाकपट्टन जिले में तैनात कुछ कर्मचारियों को विभागीय प्रशासनिक मामलों में लापरवाही दिखाने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया है। अब ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।