रायपुर– प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लंच टाइम में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति दूर करने व सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि भुगतान समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन में मांगे नहीं मानी जाती तो लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे.

कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेंगे. अब सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों पर यह कह रहे हैं कि इस साल किसानों के लिए और अगले साल कर्मचारियों के लिए करेंगे. अभी हम तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों से पीछे है.

जब राजधानी में बाजार एक महंगाई एक और शहर एक है तो केंद्र सरकार का कर्मचारी 12 प्रतिशत पाएगा और राज्य सरकार का कर्मचारी 5 प्रतिशत. सरकार को तीन दिन की चेतावनी दिए हैं. अगर आचार संहिता से पहले अगर महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं करते तो लोकसभा चुनाव में कर्मचारी की ताकत बताएंगे.