दिल्ली. किसी ऑफिस में कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करे तो आपको अचरज तो होगा ही. यूपी के बांदा जिले में बिजली विभाग के ऑफिस में लोगों को ऐसा अदभुद नजारा देखने को मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिजली विभाग के ऑफिस में लोगों को अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. बिजली विभाग के कर्मचारी अपने आफिस के काम को करने के दौरान हेलमेट पहने नजर आए.
लोगो ने जब इसका कारण पूछा तो पता चला कि इमारत की जर्जर हालत से खुद को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए वे हेलमेट पहनते हैं. वायरल तस्वीरों में इमारत की जर्जर हालत साफ दिख रही है जिससे पता चलता है कि कर्मचारी अफनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं.