MP Morning News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विकसित भारत@2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा : रुझान एवं नए अवसर विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विकसित मध्यप्रदेश @2047 अंतर्गत कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आजाद स्मरण “अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर केन्द्रित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.30 बजे निवास पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं शाम 4 बजे नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के शुभारंभ अवसर थीम पर सृजित -पोस्टर का विमोचन करेंगे।
पंचायत उपचुनाव में 70.51 प्रतिशत मतदान
पंचायत उप चुनाव 2025 में त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पद के लिये मंगलवार को मतदान हुआ। सरपंच पद के लिये 49 और जनपद पंचायत सदस्य के 5 पदों के लिए वोटिंग हुई। कुल 70.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश में पहली बार सागर जिले की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिये 9 मतदान केंद्र और दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के लिए 9 मतदान केंद्रों में इंटिग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीबीएमएस) से मतदान कराया गया।
उद्यानिकी फसल मार्केटिंग सलाहकार बोर्ड की बैठक
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में उद्यानिकी फसल मार्केटिंग सलाहकार बोर्ड की बैठक होगी। आज दोपहर 12 बजे से मंत्रालय VB-2 के कक्ष क्रमांक 427 में होगी। जिसमें उद्यानिकी फसल मार्केटिंग बोर्ड गठन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, सचिव कृषि विभाग, संचालक किसान कल्याण, कृषि प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम उपस्थित रहेंगे।
भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, इतवारा रोड एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैयानगर, अमरावत एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें