कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आगामी 16 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जिलों में “नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला-2024-25” का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है.

युवाओं को रोजगार

उक्त के बारे में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला बिहार में 2008-09 से चलाए जा रहे “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 42 नियोजन मेले आयोजित किए जाएंगे. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024-25 में अब तक 43741 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं.

रोजगार के अवसर 

मंत्री ने बताया कि नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे- MRF, L&T, Taj City Centre, Lemon Tree Premier, SIS, Zomato, Reliance Jio, LIC, Walkaroo, Utkarsh Micro Finance  आदि भाग लेंगी. ये कंपनियां युवाओं को ₹10,000 से ₹30,000 तक के वेतन पर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी. मेला IT, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी सर्विसेज, माइक्रो फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में तकनीकी और गैर-तकनीकी योग्यताओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा.

‘रोजगार के अवसरों का उठाएं लाभ’ 

मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे इन मेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले!