भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में में आज गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े. प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि कल ही मध्यप्रदेश में 22 हज़ार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. बीजेपी शासित राज्यों में लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया गया है. आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर है, जो 10 साल पहले उपलब्ध नहीं थे. स्टार्टअप्स को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा. स्टार्टअप ने 40 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जॉब क्रिएट किए हैं. इसी प्रकार से ड्रोन सेक्टर भी है. बीते 8-9 सालों में देश के स्पोर्ट्स सेक्टर का भी कायाकल्प हो गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है, उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. 2014 के बाद से भारत ने प्रोएक्टिव अप्रोच (सक्रिय दृष्टिकोण) अपनाई है, इसका नतीजा यह हुआ कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

देश सेवा में जाने वाले युवकों के लिए अच्छी खबरः अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश के 9 जिलों में 17 से 26 अप्रैल तक होगी परीक्षा

गांव से लेकर शहरों तक ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की सोच और अप्रोच केवल स्वदेशी अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ से कहीं ज्यादा है. यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ गांव से लेकर शहरों तक, भारत में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है. भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण आपके सामने है. 3-4 वर्ष में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के अनेकों नए अवसर तैयार हुए. आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक भारत में ही निर्मित हो रहे हैं.

MP की सियासतः बीजेपी के गढ़ को भेदने में जुटे दिग्विजय, गृहमंत्री नरोत्तम ने ली चुटकी, बोले- वे घूम-घूम कर कांग्रेस को निपटाने का कार्य कर रहे

युवाओं को रोजगार के लिए रिज्यूमे लेकर भटकना पड़ता था- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछली सरकारों में युवाओं को रोजगार के लिए रिज्यूमे लेकर भटकना पड़ता था. PM ने ठाना है कि आने वाले सालों में 10 लाख रोजगारों का सृजन किया जाएगा. हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है. देश की 70 प्रतिशत जनता 35 साल से कम उम्र की है. 130 करोड़ की आबादी में 90 करोड़ आबादी युवा है. संयुक्त यूरोप की डेढ़ गुना आबादी मेरे देश की युवा आबादी है. पूरे यूएसए की तीन गुना आबादी हमारी युवा शक्ति है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

भोपाल