भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर सरकार कई योजनाएं लेकर आई है। इसी के चलते चुनाव से पहले आज युवाओं को सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश के साथ साथ देश भर के 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। भोपाल के समन्वय भवन में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक शामिल हुए।

शिवराज सरकार चुनाव से पहले रखेगी विकास का रिपोर्ट कार्ड: जनता को बताएंगे पहले और अब का मध्यप्रदेश

आज देश के 44 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैं। भोपाल में इस कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी आयकर विभाग को सौपी गई। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के 38 विभागों में 10 लाख नियुक्ति करने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे देश में केंद्रीय विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया को मिशन मोड पर सम्पन्य किया जा रहा है।

G-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों के लिए हेरिटेज वॉक: इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों और संस्कृति से कराया अवगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में देश के 45 शहरों में प्रथम रोजगार मेले का आयोजन किया था। प्रथम चरण में 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। देश में अब तक रोजगार मेले के कई कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। जिसके बाद आज देश के 44 शहरों में रोजगार का मेला कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस बार 70 हजार से अधिक नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। भोपाल में 11 विभागों के लगभग 1797 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौपें जाएंगे।

हनुमान की प्रतिमा को मुस्लिम युवकों ने मारी लातः हिंदूवादी संगठन ने प्रतिमा का शुद्धिकरण कर मस्जिद के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया था कदम

रोजगार मेला कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार देने के लिए एक खास कदम उठाया था। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, यह युवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही राष्टीय विकास में भी भागीदारी के लिए मौके देगा। नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को ट्रेंड करने का चांस मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा विभिन्न सरकारी विभागों में नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स भी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus