सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कर्मचारियों की छटनी होना शुरु हो गया है. हॉस्पिटल ने आज एक सूची जारी करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर, लिफ़्ट मैन, सुरक्षाकर्मी फ़ायर ब्रिगेड, स्के कर्मचारियों समेत 60 कर्मचारियों को निकाला दिया है.
डीकेएस के अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने बताया कि कार्यकारिणी के आदेशों के अनुसार तमाम कर्मचारियों में से फिफ्टी पर्सेंट कर्मचारियों को निकाला जाएगा. जिसमें अभी कुछ लोगों की लिस्ट जारी हुई है. वहीं निकाले गए कर्मचारियों ने ग़ुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि जॉइनिंग के नाम पर पैसा लेकर भर्ती का आरोप लगाया है. इस फैसले के विरोध करने की बात कर्मचारियों ने कही है.
बता दें कि संविदा नियुक्ति को लेकर पहले भी अस्पताल में जमकर विवाद हो चुका है, तो वहीं पैसा लेकर भर्ती पर भी अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगते रहे हैं. वहीं डीकेएस में गड़बड़ी के बाद अस्पताल घाटे में चल रहा था, जिससे अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया कि कर्मचारियों की छटनी की जाएगी.
कर्मचारियों की छटनी की सूची…