इंडस्ट्री में सीरियर किसर के नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, अब इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. डायरेक्टर तेजस देओस्कर (Tejas Deoskar) द्वारा निर्देशित ये फिल्म कश्मीर की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

सामने आए ग्राउंड जीरो (Ground Zero) के टीजर की शुरुआत आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को “कश्मीर की आजादी” के बारे में चेतावनी देने से होती है. इसके बाद वीडियो में भारतीय सैनिकों पर हमला दिखाया गया है, जिसमें बताया गया है कि “70 सैनिकों को गोली मार दी गई.” टीजर में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रूप दिख रहे हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित फिल्म के टीजर में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को दुश्मन का शिकार करने के लिए एक उच्च-दांव मिशन का नेतृत्व करते देखा जा सकता है. साल 2003 में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे ने आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा को खत्म करने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया और उन्हें 2005 में राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. टीजर के अंत में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पूछते हैं कि “सिर्फ़ कश्मीर की ज़मीन हमारी है या यहाँ के लोग भी?”

बता दें कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने इंस्टाग्राम पर ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “बहादुरी, बलिदान और एक ऐसा मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया. #ग्राउंडजीरो का टीजर अब रिलीज हो गया है. #अबप्रहार होगा.” इस फिल्म में सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) भी सहायक भूमिका में हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 में खलनायक के रूप में देखा गया था. वहीं, अब वो जल्द ही फिल्म गुडाचारी 2 और फिल्म आवारापन 2 में नजर आने वाले हैं.