EMS IPO. ईएमएस आईपीओ शुक्रवार, 8 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ को 12 सितंबर यानी मंगलवार तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. ईएमएस आईपीओ का कुल आकार 321.24 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे. वहीं, मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक 175 करोड़ रुपये के शेयर पेश करेंगे. आइए जानते हैं इस ईएमएस आईपीओ से जुड़ी खास बातें…

ईएमएस आईपीओ विवरण

कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्रति शेयर 200-211 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. ईएमएस आईपीओ के लिए कंपनी ने 70 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है. ऊपरी प्राइस बैंड से देखा जाए तो इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम से कम 14,770 रुपये की जरूरत होगी.

ईएमएस आईपीओ से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

इस आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को 8-12 सितंबर के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. इस IPO के तहत शेयरों का आवंटन 15 सितंबर तक पूरा किया जा सकता है. वहीं, 20 सितंबर तक कंपनी के शेयर पात्र बोलीदाताओं के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 सितंबर को होने की संभावना है.

ईएमएस आईपीओ की संरचना

इस आईपीओ के तहत कंपनी ने योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 50% शेयर आरक्षित रखे हैं. 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे. वहीं, 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

ईएमएस आईपीओ जीएमपी आज

बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी 112 रुपये है. इस आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड को देखें तो इस शेयर की लिस्टिंग 323 रुपये के स्तर पर होने का अनुमान लगाया जा सकता है. यह 211 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड से 53.08% की बढ़ोतरी की संभावना दर्शाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें