संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमार्ग में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मुहिम में नगर पंचायत के अमले ने 50 से अधिक अतिक्रमण को हटाया. इसके साथ ही मुख्यमार्ग से लगे दुकान संचालकों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने चेतावनी दी गई.

एसडीएम मेनका प्रधान, एसडीओपी माधुरी धिरही, सीएमओ सवीना अनंत की उपस्थिति में अमले ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. इसके साथ मुख्यमार्ग के पास दुकानदारों द्वारा रखे गए सामानों को हटाने की समझाइश दी गई. गंभीर सड़क हादसे के खतरे को देखते हुए एसडीएम ने कहा कि जल्द ही सभी अपनी दुकान के सामने फैलाये गए सामान को अंदर कर लें, जिससे आवागमन बाधित ना हो. ऐसा नहीं करने की स्थिति में सामान जब्त करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम की जनरल स्टोर संचालक से हुआ विवाद

इस बीच फव्वारा चौक में स्थित एक जनरल स्टोर संचालक और एसडीएम के बीच सामान हटाने को लेकर जमकर विवाद हो गया. संचालक ने जब तक उसकी जमीन का सीमांकन नहीं हो जाता तब तक सामान नहीं हटाने की बात पर अड़ा रहा. अंत तक विवाद का निपटारा नही हो सका है. बता दें कि मुख्य सड़क की कई दुकान ऐसा भी है, जो अंदर से तो खाली रहती हैं, लेकिन दुकानदारों ने दुकानों के सामने रोड पर सामान को लगा रहा है. यही नहीं अधिकतर दुकानदार अपने दुकानों के सामने बोर्ड लगाकर अव्यवस्था फैला रहे हैं, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें