मुुरैना। इनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर और उसके गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में रामप्रीत गुर्जर के पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
घटना अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह गांव का है। बताया जा रहा है कि 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर और उसके साथियों ने पुलिस को देख उन पर फायरिंग शुरु कर दी। मौके पर पुलिस जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी फायरिंग शुरु की। जवाबी फायरिंग में बदमाश रामप्रीत गुर्जर के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद भाग रहे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा वहीं उसके साथी फरार हो गए।
आपको बता दें रामप्रीत गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा कि आरोपी एटीएम कैश वैन लूट के प्रयास में भी शामिल हो सकता है।