हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एनकाउंटर: इंदौर का एमजी रोड इलाका बुधवार दोपहर गोलियों की फायरिंग से थर्रा गया। पकड़ने गई इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) की टीम पर नामी बदमाश अकरम उर्फ जिन्न और इमरान उर्फ इम्मू ने गोलियों से फायरिंग कर दी। क्राइम ब्रांच की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश अकरम उर्फ जिन्न और इमरान उर्फ इम्मू घायल हो गया। दोनों घायल बदमाशों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या, हत्या की कोशिश, लूट सहित अन्य मामलों में अकरम पर 52 मामले और इमरान पर 15 मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसीपी राजेश निर्मलकर ने बताया कि बुधवार सुबह आपराधिक मामलों में पूछताछ के लिए अकरम उर्फ जिन्न और इमरान उर्फ इम्मू को क्राइम ब्रांच पकड़कर लाई थी। पूछताछ के दौरान मौका मिलते ही दोनों बदमाश फरार हो गए थे।
FIR के बाद दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले- मैं 10 साल तक सीएम रहा, एक भी दंगा नहीं हुआ, मुख्यमंत्री या प्रशासन जहां चाहता है वहीं होता है दंगा-फसाद
क्राइम ब्रांच की टीम दोनों बदमाशों की खोजबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान दोनों के एमजी रोड इलाके के पत्थर गोदाम इलाके में होने की सूचना मिली। क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की घेराबंदी के लिए जैसे ही एमजी रोड इलाके के पत्थर गोदाम इलाके में पहुंची, दोनों बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP: घर से शौच के लिए निकली महिला ने कुएं में लगाई छलांग, हो गई मौत, परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें