नारायणपुर. जिले में बीती रात सर्चिंग के दौरान डीआरजी फोर्स और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ की घटना के बाद सर्चिंग के दौरान 1अज्ञात माओवादी का शव बरामद किया गया है. साथ ही हथियार के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. क्षेत्र में सर्चिंग जारी है. घटना भरांडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

हालांकि घटना के बाद भरंडा के ग्रामीणों ने मुठभेड़ को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.  ग्रामीणों का कहना है कि मरने वाला मानू नूरेटी बेकसूर है. वह खुद पुलिस बनने के लिए बस्तर बटालियन में फॉर्म डाल कर पुलिस बनने की तैयारी कर रहा था. पुलिस गलत तरीके से मारकर मानू को नक्सली बता रही है.

वहीं मानू नुरेटी का बड़ा भाई जो पुलिस के डीआरजी फोर्स में पदस्थ है, जिसका कहना है कि मेरा भाई निर्दोष है, जिसे पुलिस ने मारा है.

देखें वीडियोः

https://youtu.be/ejszZHXBb6Q

इसे भी पढ़ें- घर वालों के शराब पीने की आदत से तंग आकर नाबालिक ने की आत्महत्या, हिरासत में माता-पिता