फरीदकोट. फरीदकोट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पहचान जालंधर वासी के रूप में विपलप्रीत और करण उर्फ आशु के रूप में हुई है. इस गोली लगने से घायल पड़ा गैंगस्टर. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को टांग में गोली लगी है.
सीआईए स्टाफ फरीदकोट प्रभारी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गैंगस्टर अर्श डल्ला गिरोह से संबंधित 2 गैंगस्टरों को नियंत्रित करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की. जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हो गए और उनके पास 3 पिस्तौल (दो 32 बोर और एक 30 बोर) बरामद हुए. दोनों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडीएसपी फरीदकोट शमशेर सिंह शेरगिल ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली विभाग के एक्सियन से फिरौती मांगी गई थी, जिससे मिले इनपुट के आधार पर आरोपी अनुप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एक और आरोपी को काबू किया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनके 2 साथी फरीदकोट में उसी बिजली बोर्ड अधिकारी पर दोबारा हमला करने आए हैं. इसकी सूचना मिलने पर सी.आई.ए. फरीदकोट टीम ने छापा मारकर दोनों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की तो दोनों गैंगस्टर घायल हो गए. जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.
- Budget 2025 में EV वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार के इस फैसले से कीमत में आएगी गिरावट
- KIA Syros की धमाकेदार एंट्री, शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9 लाख, क्या Brezza, Nexon, Venue हो जाएंगी पीछे?
- सुसाइड या कुछ और…? रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी चौथी मंजिल से कूदी, लेकिन बेसमेंट में मिला शव
- एक झटके में 2 जिंदगी खत्मः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारों के बीच भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, 2 गंभीर घायल
- Delhi Election 2025: चुनाव में जीत के लिए BJP लगा रही पूरा दम, 2 फरवरी को CM डॉ. मोहन प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे धुआंधार प्रचार