पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। फोर्स ने 5 लाख के ईनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी को मार गिर गिराया है। आरोपी के पास से सुरक्षा बल के जवानों ने 9 एमएम का एक पिस्टल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्यान थाना क्षेत्र स्थित चिकपाल और मारजुम के जंगल में आज तड़के डीआरजी, सीएएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक ईनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी मारा गया। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है।
आपको बता दें यह वही इलाका है जहां नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 3 आईईडी और वायर को फोर्स ने कल सर्चिंग के दौरान बरामद किया था और आज इसी इलाके में मुठभेड़ हुई।