Encounter in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. बदमाशों ने पुलिस से खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश सुनील महतो के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि बदमाश सुनील महतो कल मंगलवार को थाने से फरार हो गया था. पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र का है.
खुद को घिरता देख किया फायरिंग
इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि, ‘बदमाश सुनील महतो के थाना से भगाने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. तलाशी अभियान के दौरान खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख कर वह फायरिंग करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. इस कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं, बदमाश की फायरिंग में एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है.’
बता दें कि, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से लोडेड पिस्तौल को बरामद किया है. फिलाहल घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’, बिहार खेल सम्मान समारोह के तहत 5 करोड़ तक सम्मान राशि दे रही है नीतीश सरकार
8 लाख की लूट मामले में थी तलाश
एसएसपी राकेश कुमार ने आगे बताया कि, ‘आज दिल्ली से बदमाश सुनील महतो को पुलिस लेकर आ रही थी. इस दौरान वह तुर्की थाना क्षेत्र से फरार हो गया. कांटी थाना क्षेत्र में अपने दो साथी के साथ उसके होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई की तो उसने सुरक्षा टीम पर हमला बोल दिया.’ बता दें कि सुनील महतो लूट सहित कई जघन्य आपराधिक घटनाओं में नामजद है. हाल में ही कांटी थाना क्षेत्र में हुई 8 लाख की लूट मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि, शाम को पटना पहुंचेंगे जेपी नड्डा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें