रांची। नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में फोर्स ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है वहीं दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इसके साथ ही फोर्स ने नक्सलियों के पास से 2 AK-47 रायफल सहित कई हथियार बरामद किया है. इलाके में अभी फोर्स का अभियान जारी है.

मामला खूंटी जिला के मुरु थाना क्षेत्र का है. यहां जंगल और पहाड़ी के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 5 नक्सलियों की मौत हो गई है वहीं दो नक्सली इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं जिन्हें गिरफ्तार करने में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है.

आईजी मुरारी लाल मीणा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें फोर्स ने 5 माओवादियों को मार गिराने के साथ ही 2 को गिरफ्तार किया है फोर्स ने 2 AK-47, पिस्टल, रायफल के अलावा अन्य हथियार बरामद किये हैं. फोर्स अभी भी जंगल में है. वहां उनका सर्च आपरेशन जारी है. वहां कुछ और नक्सली छिपे होने की आशंका है. आपको बता दें कि झारखंड के 19 जिले उग्रवाद से प्रभावित हैं जिनमें 13 जिले घोर नक्सल प्रभावित जिले हैं.

अत्याधुनिक हथियारों ने बढ़ाई चिंता

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अत्याधुनिक हथियार मिलने की वजह से राज्य पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है. पुलिस भी हैरान है कि नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार कैसे पहुंचे रहे हैं. इसके पहले पिछले दिनों दुमका जिले में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ईनामी नक्सल कमांडर सहदेव राय को मार गिराया था. राय के ऊपर 10 लाख रुपये का राज्य पुलिस ने इनाम रखा था. मारे गए नक्सल कमांडर के पास से पुलिस ने एक इन्सास और एक AK-47 राइफल बरामद किया था.