Bihar News: राजधानी पटना में आज गुरुवार की सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में रंगदारी मांगने वाले आरोपी राकेश कुमार के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज जारी है। यह मुठभेड़ जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर में हुई है।

बैंककर्मी से रंगदारी मांगने का आरोप

पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में घायल राकेश एक बैंककर्मी से रंगदारी मांगने के गंभीर मामले में वांछित था और लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी। दरअसल जानीपुर थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी की राकेश कुमार को मुरादपुर इलाके में देखा गया है, जिसके आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन राकेश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने के फिराक में था। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राकेश को पैरमें गोली लग गई। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है।

पटना के कई इलाकों में था सक्रिय

घायल अपराधी राकेश कुमार दीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर एक बैंककर्मी से रंगदारी की मांग करने का गंभीर आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश लंबे समय से पटना के कई इलाकों में सक्रिय था और स्थानीय लोगों में उसकी दहशत थी। पुलिस को आशंका है कि रंगदारी के अलावा वह अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राकेश कुमार अकेले इस अपराध में शामिल नहीं था। पुलिस को शक है कि उसके साथ कई अन्य अपराधी जुड़े हुए हैं, जो रंगदारी के इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- पूरे प्रदेश में केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा में 12 सॉल्वर को पलड़ा, सभी आरोपी गिरफ्तार