Encounter in Patna: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मंगलवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से कुख्यात अपराधी रोशन कुमार घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

घायल बदमाश रोशन कुमार कई मामलों में फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की वह फुलवारी शरीफ इलाके में छिपा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी, बदले में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।

लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से रोशन कुमार घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- Encounter in Bihar: बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश भुवर को लगी गोली