रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में पुलिस ने एक कुख्यात आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर (Short Encounter) कर गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस और आरोपी की हुई मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।

कृषि उपसंचालक निलंबित: अग्रिम जमानत याचिका भी हो चुकी हैं खारिज, ये है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला
मामला गौरिहार थाना इलाके में हनुखेड़ा के जंगल का है। जहां पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें आरोपी लक्खू राजपूत ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए। जिसमें गोली आरोपी के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस की पांच टीमों ने शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग युवक ने दी थी जान: ट्रेन के आगे कूदकर की थी खुदकुशी, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, गर्लफ्रेंड फरार

फिलहाल घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। और दो दिन पहले उसने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H