अमृतसर। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान फायरिंग के चलते एक आरोपी घायल हो गया. इन बदमाशों ने लारेंस गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब 11 बजे मुक्तसर-फिरोजपुर रोड पर गांव लुबाणियावाली के पास हुई, जब तेज बारिश हो रही थी. जानकारी के अनुसार, गांव रुपाणा के एक मिल ठेकेदार को फोन पर धमकियां दी गईं और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई. आरोपियों ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों को 15 लाख रुपये की जबरन वसूली करते हुए पकड़ने की योजना बनाई.

पैसे लेने आए बदमाश

जब आरोपी मोटरसाइकिल पर पैसे लेने पहुंचे, तो उन्हें पुलिस की मौजूदगी का आभास हो गया. इस पर एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में सुखमंदर सिंह घायल हो गया. वहीं उसके साथी लखवीर सिंह और सरवन सिंह को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी तुषार गुप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.