कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले में चौकीदार झमेन्द्र राय की हत्या के बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पूरा मामला जिले क़े बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की रात बैकुंठपुर थाना के बंगरा गांव निवासी चौकीदार झमेन्दर राय अपने एक करीबी के शादी समारोह में भाग लेने बैकुंठपुर थाना इलाके के पहाड़पुर गांव निवासी विरेन्द्र राय के घर गए थे. देर रात वह अपने घर के लिए निकले इसी बीच रास्ते पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने चाकू गोद कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. सुबह गांव के लोग सोनवलिया गांव के सामने बांध पर शव देख स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.
पीएमसीएच रेफर
मामले की गंभीरता और कांड उद्वेदन को लेकर एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. मानवीय सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने जहां चौकीदार का मोबाइल एक आरोपी के घर से बरामद किया, तो वही चौकीदार की लूटी गई बाइक शराब माफिया के बेटे के पास से बरामद किया. वहीं, बाइक बारामदी के दौरान ही माफिया के बेटे ने पुलिस टीम पर फायरिंग किया. फायरिंग के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लग गई. जिसका नाम बिकेश कुमार है और वह गम्हरिया गांव के कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय का पुत्र है. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
शराब माफिया ने ही किया था चौकीदार की हत्या.
वहीं, इस मामले में एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2023 में बैकुंठपुर थाना इलाके के गम्हरिया गांव के कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय शराब की एक मामले में जेल गया था और वह अक्टूबर माह में जेल से छुटकारा आया और इस माफिया के दिमाग में यह बात भ्र्म कर गया था कि चौकीदार ने ही उसे जेल भिजवाया था. इसी बात का बदला लेने को लेकर वह 1 साल से वह बदले लेने का प्रोग्राम बना रहा था. इसी बीच सोमवार को चौकीदार जब शादी समारोह से अपने घर के लिए निकला, तो देर रात शराब माफिया और उसके बेटे ने मिलकर चौकीदार की चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच की जा रही है. सारण मॉडल के तहत आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हत्या की मिल रही धमकी को फर्जी बताने पर भड़के सांसद पप्पू यादव, नीतीश सरकार की पुलिस को बताया…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें