शिवा यादव, सुकमा।  फुलपगड़ी थानाक्षेत्र के मुलेर इलाके में डीआरजी और नक्सलियों के बीच शनिवार आज सुबह जमकर मुठभेड़ की खबर सामने आई है. मुल्लेर के माड़ापारा के जंगलों में हो रही इस मुठभेड़ में जवानों ने जवाबी फायरिंग का जवाब देते हुए 1 नक्सली को मार गिराया है.

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह फुलपगड़ी थानाक्षेत्र के मुलेर इलाके में सर्चिंग के दौरान डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. अभी भी डीआरजी की टीम उसी इलाके में मौजूद है. मुठभेड़ में 1 नक्सली मारे जाने की खबर मिली है. साथ ही मारे गए नक्सली के पास से हथियार बरामद हुए हैं. इस पूरी घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है.