पवन दुर्गम, बीजापुर। पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह भीषण मुठभेड़ हो गया. इसमें किसी की कोई हताहत नहीं हुई है, लेकिन मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया है. मौके से 3 टेंट, 10 पिट्ठू बैग, 1 कुकर बम, कार्डेक्स वायर, बिजली तार, बैटरी, नक्सली वर्दी, दवाइया, माओवादी साहित्य, नक्सली फोटोग्राफ एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जवानों ने जब्त की है.

गौरतलब है कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. इसके मद्देनजर डीआरजी की एक टुकड़ी तोयनार, कुटरू से फरसेगढ़ क्षेत्र में गुमनेर की ओर निकली थी. मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे गुमनेर के जंगलों में मौजूद माओवादियों ने सशस्त्रबल के जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में माओवादी घने जंगलों की ओर पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले. बता दें कि नक्सलियों की ऐलान को देखते पुलिस सतर्क है और लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है.