शिवा यादव, सुकमा। जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मौके से रायफल व भरमार बंदूक बरामद किया गया है. जवान अभी भी जंगलों में मौजूद हैं. इस खबर की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : भारत में कोरोना से 46 हजार मौतें, एक दिन में मिले 60 हजार नए मरीज, आंकड़ा 23 लाख के पार…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के चिंतलनार इलाके में कोबरा 201, सीआरपीएफ़ 223 व डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी अचानक जगरगुंडा के जंगल में डीआरजी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं जवान अभी भी उसी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं और मुठभेड़ भी रुक-रुककर हो रही है.
एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि चिंतलनार इलाके में मुठभेड़ हुई है, लेकिन कुछ जवान बाहर आएंगे, तभी पूरी जानकारी मिल पाएगी. मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं. जिसमें 2 वर्दी में और 2 ग्रामीण वेशभूषा में होने की जानकारी है.