झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल लगातार संयुक्त अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में लातेहार जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपये के इनामी सब-जोनल नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया. इसके साथ ही, इस मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली कुंदन खरवार को भी गिरफ्तार किया गया है.

‘BJP विरोधियों का स्वागत, हम तैयार हैं…’, शिवसेना और मनसे की नजदीकी पर बोले आदित्य ठाकरे

सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान सर्च अभियान के तहत दो ऑटोमेटिक राइफलें बरामद की हैं. यह घटना झारखंड के लातेहार जिले के महुआडार थाना क्षेत्र में क्ररमखाड़ और दोना के बीच हुई, जहां सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर जंगल में सर्च अभियान जारी है.

10 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

पुलिस और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जो रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक चली. इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया, जबकि 10 लाख रुपये का इनामी कुंदन खेरवार गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से दो राइफल भी बरामद की हैं.2 दिन पहले भी हुई थी एक मुठभेड़.

दिल्ली वालों पर मौसम मेहरबान, नौतपा पर नरम रहेंगे गर्मी के तेवर, 31 मई तक IMD का येलो अलर्ट

इस घटना के केवल दो दिन पहले झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक गंभीर मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में, सुरक्षा बलों ने सदर थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान कुख्यात जेजेएमपी संगठन के प्रमुख पप्पू लोहरा, जिन पर 10 लाख का इनाम था, और 5 लाख के इनामी प्रभात गंझू को मार गिराया. इसके अलावा, एक नक्सली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और सर्च अभियान के दौरान एक इंसास राइफल भी बरामद की गई.