जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है. बताया गया है कि गुरुवार देर रात ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. हालांकि आतंकियों की फायरिंग में सेना के एक जवान को गोली लगी थी. इलाज के दौरान वह शहीद हो गए हैं. अभी एनकाउंटर जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हंजिन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. वहीं कल शुरुआती गोलाबारी में घायल हुए सेना के एक जवान दम तोड़ दिया है, उसका, श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था.

लश्कर के 3 आतंकी ढेर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए.

 एसपीओ फैयाज अहमद की हत्या

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. हमले में एसपीओ फैयाज की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, बाद में इलाज के दौरान उनकी पत्नी और बेटी ने भी दम तोड़ दिया था. इससे पहले आतंकियों ने ड्रोन अटैक के जरिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’