Patna News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पंडारक थाना क्षेत्र में आज बुधवार (30 अप्रैल) की अहले सुबह एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

मौके पर पहुंची बैकअप टीम

जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ पंडारक थाना इलाके में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई है, जहां दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई है. अपराधियों की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद बैकअप टीम भी मौके पर तैनात कर दिया गया है.

अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी STF

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी कौन हैं और मुठभेड़ का कारण क्या है. आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- पटना: अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेलन से गला घोंटकर हत्या, दोनों ने की थी लव मैरिज, घटना को अंजाम देने के बाद काम पर चला गया सनकी पति