Patna News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पंडारक थाना क्षेत्र में आज बुधवार (30 अप्रैल) की अहले सुबह एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची बैकअप टीम
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ पंडारक थाना इलाके में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई है, जहां दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई है. अपराधियों की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद बैकअप टीम भी मौके पर तैनात कर दिया गया है.
अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी STF
बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी कौन हैं और मुठभेड़ का कारण क्या है. आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें