जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सुरनकोट के डोरी धूक गांव में चल रही है और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो से तीन आतंकवादी फंस गए हैं।
बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान की शुरुआत की।
जैसे ही सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी फायरिंग शुरु कर दी है। मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।