रायपुर। हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस का जहाँ सम्मान हो रहा है, तो वहीं उनकी ओर से की गई कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. देश भर में इस लेकर तरह-तरह की चर्चा है. इन चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर रतनलाल डांगी का फेसबुक पोस्ट भी चर्चा में आ गया है.
दुर्ग जिले में डीआईजी के रूप पदस्थ रतनलाल डांगी हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं है. उनका कहना है कि भावनाओ में बहकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. समाज में इसका क्या असर पड़ सकता है इसे देखना जरूरी है. उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- भावनाओ में बहकर पुलिस की किसी भी प्रकार की गलत कार्रवाई की वाह-वाही में विवेक से काम लेना बहुत जरूरी है.
lalluram. com से बातचीत में रतनलाल डांगी ने कहा कि जब हालात नाजुक हो तो संयम से काम लेना चाहिए. वक्त देना चाहिए. इस तरह से कानून को भावनाओं में आकर काम नहीं करना चाहिए. कल इस तरह की कार्रवाई का दुरुपयोग भी हो सकता है. वैसे पुलिस पर सवाल उठते रहते हैं. कानून के मुताबिक संयम से कार्रवाई होनी चाहिए. हमारे सामने कई घटनाएँ समाज में जब पुलिस कई मर्तबा गलतियाँ हो जाती है. समाज पुलिस पर ही सवाल उठाती रही है. ऐसे में कल को कुछ और भी हो सकता है. मुझे लगता ऐसे नाजुक मौके पर संयम, विवेक की जरूरत है. विशेषकर तब और जब हम पर जनभावनाएँ हावी हो.