दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. राजधानी के न्यू अशोक नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi gang) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में काबू कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकले फर्जी

इसी महीने की शुरुआत में झारखंड एटीएस ने भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मयंक सिंह को अज़रबैजान से प्रत्यर्पित किया था. मयंक पर झारखंड, राजस्थान और अन्य राज्यों में करीब 50 मामले दर्ज हैं. पुलिस का मानना है कि वह अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच कड़ी का काम करता था. झारखंड एटीएस अधिकारियों का कहना है कि मयंक से पूछताछ के बाद गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और जेल के अंदर-बाहर चल रहे अपराधी गठजोड़ की अहम जानकारी सामने आ सकती है.

यमुना सफाई अभियान को बड़ा झटका, 38% STP गंदा पानी साफ करने में नाकाम: NGT रिपोर्ट

इसी महीने की शुरुआत में झारखंड एटीएस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर मयंक सिंह को बाकू (अज़रबैजान) से प्रत्यर्पित किया था. यह झारखंड पुलिस के इतिहास का पहला सफल प्रत्यर्पण माना जा रहा है. एटीएस के एसपी ऋषव कुमार झा ने जानकारी दी थी कि मयंक को बाकू से भारत लाया गया है और यह ऑपरेशन झारखंड एटीएस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. झा ने उम्मीद जताई थी कि भविष्य में देश से बाहर रह रहे अन्य अपराधियों को भी प्रत्यर्पित या निर्वासित कर भारत लाया जाएगा.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ऐलान, साल 2026 तक खत्म होंगे दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़

एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि मयंक सिंह, अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच एक अहम कड़ी के रूप में सामने आया है. उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ कर जेल में बंद दोनों गिरोहों के बीच संबंधों की जानकारी जुटाई जाएगी. मयंक के खिलाफ झारखंड, राजस्थान सहित कई राज्यों में लगभग 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच आगे की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक