श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है. कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाला एक बड़ा आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है. यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई. इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी-संगठन का सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी दी कि हिजबुल मुजाहिदीन का यह आतंकवादी कई आतंकी वारदातों में शामिल था. सुरक्षाबलों के लिए इसे एक बड़ी सफलता बताया गया है.

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. इलाके में आतंकियों के छुपे होने की आशंका के चलते ये ऑपरेशन चलाया गया था.

बता दें कि बीते दिनों कश्मीर में एसपीओ की आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इस घटना में एसपीओ और उनकी पत्नी की मौत हो गई और उनकी बेटी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : लश्कर कमांडर अबरार समेत दो आतंकी ढेर, दो एके-47 राइफल बरामद…

पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया था. आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी.

इसे भी पढ़े- सोपोर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सिर…

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

इसे भी पढ़े- लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर की टीम ने किया चेकअप