छत्तीसगढ़ के झारखंड(Jharkhand) में भी नक्सलियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. बुधवार सुबह से बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के उतराटांड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police-Naxal Encounter) हुई. जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. मुठभेड़ बेरमो(Bermo) अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है. बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में ऊपरघाट के बंशी और जरवा के जंगल में पुलिस और CRPF के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक पुरुष और एक महिला नक्सली मारे गए हैं. महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से गिरफ्तार किए गए 15 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है.
बोकारो एसपी को पता चला कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद छह नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा और बंशी के जंगल में है. इस सूचना पर, बोकारो एसपी ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ घेराबंदी कर एक सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक AK 47 और दो इंसास रायफल मिले.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को नवाडीह के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली, जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. सुबह 5:00 बजे के करीब, नक्सलियों ने पुलिस को आता देख फायरिंग कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख भाग निकले. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सली (एक महिला और एक पुरुष) के शव मौके से बरामद किए गए. दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने नक्सलियों को जंगल में चारों ओर से घेर रखा है.
फिलहाल दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम जुटी हुई है. पुलिस ने मौके से तीन रायफल भी बरामद किए हैं, एक AK 47 और दो इंसास रायफल. पूरे इलाके में कॉर्डन ऑफ कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस टीम भी अन्य नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक