मोहाली. मोहाली के चप्पड़चिड़ी में पुलिस द्वारा एनकाऊंटर का मामला सामने आया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक गैंगस्टर को काबू कर लिया जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस की टीम उसे ढूंढने में लगी हुई है.
एसएसपी डा. संदीप गर्ग ने बताया कि मोहाली पुलिस को किसी सिंगर की रेकी किए जाने और मोटरसाइकिल पर घूम रहे गैंगस्टरों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टरों का चप्पड़चिड़ी के पास सामना हुआ. पुलिस ने गैंगस्टरों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रूके और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर 2-3 फायर कर दिए. हालांकि इस फायरिंग में पुलिस के जवान बच गए और पुलिस की कार्रवाई में एक गैंगस्टर को गोली लग गई।
उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जख्मी गैंगस्टर की पहचान बनवारी पाल के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि यह कौशल गैंग से संबंधित है और होशियारपुर में 15 दिन पहले एक फायरिंग हुई थी, जिसमें 3 शूटर शामिल थे। उन 3 शूटरों में एक यह भी था.
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…