नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि एक जवान भी शहीद हुआ है. सुरक्षाबलों के जवान पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के बंदजू गांव में छुपे हुए हैं. वो किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बंदजू गांव को घेर लिया. गांव में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग करने लगे.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने भी फायरिंग की. कई घंटों तक चली इस गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए है. क्रॉस फायरिंग में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 120 से अधिक आतंकी मुठभेड़ में मार गिराए है.