विक्रम मिश्र, लखनऊ. सीतापुर में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकंड के दोनों शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील मुठभेड़ में मारे गए हैं. देर रात STF, क्राइम ब्रांच सहित स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ यह एनकाउंटर हुआ.
पिसावा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक पिसावा थाना क्षेत्र के जल्लापुर में बदमाशों और पुलिस के बीच देर रात यह एनकाउंटर हुआ. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. दोनों शूटर लंबे समय से फरार चल रहे थे. दोनों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था.
इसे भी पढ़ें : UP में कानून खाक छानने को है! स्वामी प्रसाद को पीटने वालों को पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया लहूलुहान, अब लोगों के बीच इस चीज को लेकर छिड़ी बहस…
8 मार्च को हुई थी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों के मुताबिक 8 मार्च को दोपहर करीब दो बजे उनके पास एक फोन आया और वे घर से निकल पड़े. करीब एक घंटे बाद उनकी हत्या की खबर आ गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. स्थानीय पुलिस को जांच में सफलता नहीं मिलने पर इस मामले को एसटीएफ को सौंपा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक