नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के मरहामा बिजबेहरा इलाके में शुरू हुई. मुठभेड़ में एक सैनिक समेत दो नागरिक घायल हो गए.

आतंकियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से इलाके में मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि इलाके में आंतकी मौजूद हैं. 24 घंटे के अंदर अनंतनाग जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है.

पुलिस और सेना के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान के लिए पहुंचे तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.


मंगलवार को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले मंगलवार को भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर निसार डार और उसका एक साथी मारा गया था. निसार युवाओं को बहलाकर आतंकी संगठन ज्वाइन कराता था और फिर उन्हें आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेज देता था.

अलग-अलग मुठभेड़ में एक नागरिक की हुई मौत
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक सैनिक सहित दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार की शाम को शोपियां के पंडोशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षाकर्मी इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.


नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके में मौजूद आम नागरिकों को बचाने और उन्हें सुरक्षित हटाने के लिए अधिकतम संयम बरता. उन्होंने कहा हालांकि आम नागरिकों को हटाने की प्रक्रिया के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने भाग निकलने के लिए नागरिकों के साथ ही सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया. नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, लेकिन आतंकवादियों की ओर से की गई भारी गोलीबारी के कारण सैनिक लांस नायक संजीब दास और दो नागरिक शाहिद गनी डार और सुहैब अहमद गोली लगने से घायल हो गए.