श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इस एनकाउंटर में दो जवान भी शहीद हो गए हैं. सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने LOC के पास दो आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के दादल में घुसपैठ और आतंकियों की आवाजाही की सूचना के आधार पर सेना ने 29 जून को व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था. इसके बाद, 8 जुलाई को जानकारी की पुष्टि की गई. आतंकवादियों के साथ सक्रिय जुड़ाव की तलाश में गश्ती दल की तलाशी और नष्ट करने के बाद, उन्हें दादल के जंगल में देखा गया और उन्हें चुनौती दी गई.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. हैंड ग्रेनेड फेंके. इस एनकाउंटर में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया. दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे.
बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 7 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल हैं. वहीं पिछले 7 दिनों में सुरक्षाबलों ने कुल 12 आतंकियों का सफाया किया है. पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत 7 आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार देर रात पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक