संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. लोरमी कॉलेज के लिए आबंटित की गई भूमि के बड़े हिस्से में अतिक्रमण हो गया है. इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने का कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोरमी कॉलेज के खेल ग्राउंड की जमीन में भी कब्जा कर लिया गया है.

बता दें कि कॉलेज के लिए आबंटित की गई भूमि के बड़े हिस्से में अतिक्रमण हो गया है. साथ ही खेल मैदान पर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है. खेल मैदान विस्तार के लिए सरकार की योजनाएं आ रही हैं, लेकिन जमीन अतिक्रमण के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है.

वहीं इसको लेकर लोरमी कॉलेज के प्राचार्य एन के ध्रुवे ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी कॉलेज में 12 एकड़ 41 डिसमिल जमीन है, जिसमें अधिकतर जमीन में अतिक्रमण हो चुका है. साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए शासन को कई दफा पत्र लिखा गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने शासन से जमीन वापस दिलाने की मांग की है, ताकि Pwd विभाग द्वारा स्वीकृत बाउंड्रीवॉल का निर्माण हो सके. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य एन के ध्रुवे ने कॉलेज के खेल ग्राउंड की जमीन में अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को रोकने और पहले से हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है.

वहीं लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर 10 दिन के भीतर सीमांकन करवाते हुए जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. अब देखना होगा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कब तक कॉलेज की जमीन का सीमांकन सहित बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: PCC चीफ मोहन मरकाम हुए कोरोना पॉजिटिव, इस हॉस्पिटल में हुए भर्ती, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील