कमलेश शर्मा, कोरिया। कोरिया वन मंडल अंतर्गत सोनहत वन परिक्षेत्र के भगवतपुर में ग्रामीणों ने वनाधिकार नहीं मिलने पर 150 साल के बड़े वृक्षों को काटकर 50 एकड़ वनभूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है. प्रकरण पर कार्रवाई पर डीएफओ पूरे देश में पेड़ों की कटाई होने की बात कहने लगीं.
बता दें कि कोरिया वन मंडल में पेड़ों की कटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. देवगढ़ रेंज के कर्री और खड़गवां रेंज में भी पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है. जहां पर इतने बड़े पैमाने पर एक तरफ से डेढ़ सौ राष्ट्रीयकृत साल वृक्षों की बेधड़क कटाई हो गई और वन कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके द्वारा ना तो पीयूआर की कार्रवाई की गई, और ना ही विभाग के उच्चाधिकारियों को खबर की गई.
सोनहत रेंज के तंजरा और कछाड़ी सर्किल के मुनारों के दोनों ओर काटे गए सैकड़ों सरई के विशाल वृक्षों पर डीएफओ प्रभाकर खलखो का अजीब ही तर्क स्ुनने को मिला. उन्होंने कहा कि जंगल तो पूरे इंडिया में कट रहे हैं तो कोरिया वन मंडल में जंगल कटना ताज्जुब की बात नहीं. आप लोगों से जानकारी मिली है, तो मैं मामले की जांच करूंगी.