नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में आज गुरुवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान चलाया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों ने पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों पर पथराव किया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. इससे पहले, नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान मौके पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए अमानतुल्ला खान ने कहा कि आपने कहा था कि आप अतिक्रमण हटाओगे, मैं इसमें आपके साथ हूं, लेकिन आप गरीबों के घर गिरा रहे हैं. इस क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण नहीं है और इसलिए मैं किसी का भी घर नहीं गिरने दूंगा. बता दें कि इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान

इससे पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा, ‘मदनपुर खादर कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के मकानों को तोड़ रही है. मैं वहां पहुंच रहा हूं. आप सब लोग पहुंचें, ताकि गरीबों के मकान बचाए जाएं.’ AAP विधायक पिछले दिनों शाहीन बाग भी पहुंचे थे, जब अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर आया था. उस दिन काफी बवाल हुआ था और एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे. फिलहाल विधायक अमानतुल्लाह खान को हिरासत में ले लिया गया है. यहां पुलिस पर पथराव के बाद बवाल बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मदनपुर खादर में एमसीडी की कार्रवाई को अवैध बताया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी से लोगों के मकान बचते हों, तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. अमानतुल्लाह ने कहा कि इन्हें (एमसीडी) बदरपुर जाना था, वहां बीजेपी के विधायक हैं, उधर न जाकर ये लोग इधर आ गए. लिस्ट में कहीं भी मदनपुर खादर का जिक्र नहीं है.

कार्रवाई का विरोध, निगमकर्मियों और पुलिस पर पथराव

पांच मंजिला मकान पर भी कार्रवाई

मदनपुर खादर में 5 मंजिला इमारत पर भी कार्रवाई की जा रही है. जिस ऊंची बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है, यह एक साल पहले ही बनी थी. एक व्यक्ति ने बताया कि वह इसी पांच मंजिला बिल्डिंग में रहते थे. उन्हें यह कहकर निकाल दिया गया कि चोट लग सकती है. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मालिक शाहीन बाग में रहते हैं. पास में ही एक और चार मंजिला बिल्डिंग है, उसे भी गिराने की कार्रवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जनकपुरी, द्वारका और रोहिणी में भी कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद

आप विधायक अमानतुल्लाहखान हिरासत में

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब लोगों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पर पथराव किया और पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है, जबकि कुछ पथराव करने वालों को भी हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: HoneyTrap: दुश्मन देश के हनीट्रैप में फंसा इंडियन एयरफोर्स का जवान, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार