गुवाहाटी। असम के दरांग जिले में गुरुवार को अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस की अतिक्रमणकारियों से झड़प हो गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की वायरल हो रही वीडियो में घायल ग्रामीण पर पुलिस फोटोग्राफर कूदते नजर आ रहा है. मामले में बवाल मचने के बाद फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दरांग जिले सिपाहझार में पुलिस और अवैध कब्जा करने वालों के बीच हुई झड़प में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई घायल भी हैं. बताया जाता है कि अवैध कब्जेधारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की. घटना की वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स लाठी लेकर पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ता है, जिस पर पुलिस जवान फायरिंग करते हैं. इसके बाद जमीन पर घायल पड़े ग्रामीण पर पुलिस डंडे बरसाने के साथ पुलिस फोटोग्राफर भी अपना गुस्सा निकाल रहा है.
दरांग जिले के एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया था, इसमें 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, घटना में दो ग्रामीण भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. बताया जा रहा है कि एसपी सुशांत बिस्वा सरमा मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के सगे भाई हैं.
इसे भी पढ़ें : मॉडल का गलत बाल काटना सैलून को पड़ा महंगा, अब भरना होगा 2 करोड़ रुपए मुआवजा…
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे घटना की जांच
घटना पर प्रदेश में सियासी पारा चढने के बाद देर शाम राज्य सरकार ने मामले की जांच गुवाहाटी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने की घोषणा की है. पूरे मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इसे प्रायोजित बताते हुए हिंसा के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को दोषी बताया है.
Read more : Chhattisgarh Honoured by Union Health Minister at AB PM-JAY Event
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक