मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रोज नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपना इस्तीफा दे दिया है. पवार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सौंप दिया है.

अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पहले से ज्यादा साफ होते नजर आ रही है. सोमवार को शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर 162 विधायकों को एक साथ सामने लाया था. अब अजित पवार के इस्तीफे और बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में भाजपा का बहुमत साबित करना टेढ़ी खीर बल्कि नामुमकिन नजर आ रहा है.

वहीं पवार के इस्तीफा देने के बाद सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं. फडणवीस साढ़े तीन बजे प्रेस कान्फ्रेंस लेने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वे कान्फ्रेंस के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.